scriptस्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कोरोना से बचाव के लिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी | Stamp Minister Ravindra Jaiswal gave Rs 1 crore for rescue from Corona | Patrika News

स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कोरोना से बचाव के लिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी

locationलखनऊPublished: Apr 18, 2021 06:28:22 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कोरोना महामारी के इलाज एवं बचाव के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के लिए दी 1 करोड़ रुपए की धनराशि

स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कोरोना से बचाव के लिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी

स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कोरोना से बचाव के लिए 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)श्री रवीन्द्र जायसवाल ने कोरोना महामारी से बचाव एवं इलाज हेतु आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास निधि से 1 करोड़ रुपए की धनराशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेशवासियों को और अधिक बेहतर इलाज एवं सुरक्षा दिए जाने हेतु आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था किए जाने के लिए यह धनराशि दी है।
स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि दो गज की दूरी, मास्क का जरूरी अनुपालन कर स्वयं को तथा दूसरों को सुरक्षित रखते हुए प्रदेश सरकार की इस वैश्विक महामारी के खिलाफ संघर्ष में अपना सहयोग प्रदान करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा है कि इस वैश्विक महामारी की लड़ाई में सुरक्षा और बचाव ही सबसे बड़ा हथियार हैं। सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो