scriptBreastfeeding Week स्तनपान जागरूकता शिविर का आयोजन | Patrika News
लखनऊ

Breastfeeding Week स्तनपान जागरूकता शिविर का आयोजन

4 Photos
6 years ago
1/4

जिसमे वार्ड की आशा बहुएं, आंगन वाड़ी कार्यकत्री के साथ क्षेत्र की महिलाएं शामिल रहीं। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्तनपान जागरूकता के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाना है। साथ ही बढ़ती कुपोषण की समस्या एवं जैव जनित रोगों पर काबू पाना है।

2/4

डा. बेग चाइल्डकेयर क्लिनिक से डॉ मिर्जा वक़ार बेग द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं को स्तनपान से होने वाले फायदे से अवगत कराते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर चर्चा की, लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के डा. उत्कर्ष बंसल ने बेबी स्टेचू के माध्यम से बच्चो के देखभाल एवं स्तनपान कराने के तरीको पर प्रयोगात्मक रूप से व्याख्यान दिया और स्तनपान न कराने की भ्रांतियों को दूर किया। महा उदय सोसाइटी की सचिव अरीफ़ा सौकत और ताहिरा हसन ने उपस्थित महिलाओं को स्तनपान कराने की शपथ दिलाई और बताया कि सरकार को सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान कराने के लिए चाइल्डलाइन लखनऊ के केन्द्र समन्वयक अजीत कुशवाहा ने समेकित बाल संरक्षण योजना एवं समेकित बाल विकास योजना के बारे में चर्चा करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित मूल बाल अधिकार जीने का अधिकार, विकास के अधिकार के बारे में बताया कि स्तनपान न कराने से बच्चे इन अधिकारों से वंचित रह जाते है,

3/4

वर्ल्ड विज़न इंडिया की जीना मोल ने बच्चों को कुपोषण से बचाव, स्वस्थ, गर्भवती महिलाओं की देख-रेख एवं टीकाकरन आदि के बारे में बताते हुए जागरूक किया, कार्यक्रम में लखनऊ अकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स के प्रतिनिधियों की तरफ से बच्चों व महिलाओं को गिफ्ट भी वितरित कियें गये।

4/4

इस अवसर पर रिजवान, चाइल्डलाइन टीम से अमरेन्द्र कुमार के साथ इंडियन अकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स के सदस्य सहित भारी सख्या में बच्चे व महिलाएं उपस्थित रहें।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.