scriptहुआ बड़ा परिवर्तन, बैंक से पैसे जमा या निकलवाने जा रहे हैं तो ध्यान दें इस महत्वपूर्ण खबर पर | state bank of india new time update in uttar pradesh | Patrika News

हुआ बड़ा परिवर्तन, बैंक से पैसे जमा या निकलवाने जा रहे हैं तो ध्यान दें इस महत्वपूर्ण खबर पर

locationलखनऊPublished: Nov 02, 2019 12:45:33 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

हुआ बड़ा परिवर्तन, बैंक से पैसे जमा या निकलवाने जा रहे हैं तो ध्यान दें इस महत्वपूर्ण खबर पर

हुआ बड़ा परिवर्तन, बैंक से पैसे जमा या निकलवाने जा रहे हैं तो ध्यान दें इस महत्वपूर्ण खबर पर

हुआ बड़ा परिवर्तन, बैंक से पैसे जमा या निकलवाने जा रहे हैं तो ध्यान दें इस महत्वपूर्ण खबर पर

लखनऊ. अगर आज आप बैंक में अपने निजी काम के लिए जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आज शनिवार से लखनऊ शहर में भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाअों में कामकाज का समय बदल गया है। शनिवार से बैंकों में सुबह दस बजे से काम शुरू होगा अौर चार बजे तक चलेगा। इसके बीच में दो बजे से दो बजकर तीस मिनट तक लंच समय होगा। एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी केके सिंह ने बताया कि अभी तक यह समय प्रदेश भर की शाखाअों में लगू था, लेकिन लखनऊ में बैंकों की शाखाअों में लागू नहीं था।
इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने डिपॉजिट पर ब्याज दर को घटा दिया है। बैंक के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों पर सीधा असर पड़ने वाला है। SBI की 9 अक्टूबर की घोषणा के मुताबिक, 1 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज की दर 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 फीसदी कर दी गई है। एक लाख से ज्यादा के डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट (Deposit Interest Rate ) को रेपो रेट से जोड़ा जा चुका है।
देश के करोड़ों कारोबारियों के लिए भी एक अहम नियम में बदलाव हो गया है। वित्त मंत्रालय ने 1 नवंबर से भुगतान (Payment) लेने के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत कारोबारियों को अब डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) लेना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ग्राहक या मर्चेंट्स से डिजिटल पेमेंट के लिए कोई भी शुल्क या मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं वसूला जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो