यूपी निकाय चुनाव: लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की लिस्ट जारी, 7 दिनों में देनी होगी आपत्ति
लखनऊPublished: Dec 02, 2022 10:12:32 am
नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी हो गई है। लखनऊ के सभी 110 वार्डों पर आरक्षित सीट की लिस्ट जारी कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरूवार को 48 जिलों के साथ लखनऊ के सभी 110 निकाय वार्डों की आरक्षण सूची जारी कर दी है। फिलहाल यह फाइनल लिस्ट नहीं है। प्रशासन ने एक हफ्ते में आपत्ति मांगी है। इसके बाद फाइनल लिस्ट को जारी किया जाएगी। नगर निगमों में महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में चेयरमैन की सीटों का आरक्षण बाद में जारी किया जाएगा।