scriptवाणिज्य विभाग में हड़ताल के कारण 400 करोड़ राजस्व हानि | state employees commercial association strike latest news | Patrika News

वाणिज्य विभाग में हड़ताल के कारण 400 करोड़ राजस्व हानि

locationलखनऊPublished: Feb 07, 2019 09:27:43 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

वाणिज्यकर विभाग पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी समाज जाग चुका है।

Commerce Department

वाणिज्य विभाग में हड़ताल के कारण 400 करोड़ राजस्व हानि

ritesh singh

लखनऊ ,कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारी पुरानी पेंषन बहाली मंच के बैनर तले चल रही सात दिवसीय महाहड़ताल में वाणिज्य कर विभाग के कर्मचारी अधिकारी संगठनों के शाामिल होने से दो दिनों में लगभग सरकार को 400 करोड़ की राजस्व क्षति पहुंची है।
आज महाहड़ताल के दूसरे दिन राजकीय वाहन चालक संघ, वाणिज्यकर उत्तर प्रदेश एवं चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी वाणिज्यकर संघ एवं अधिकारी सेवा संघ, वाणिज्यकर सामूहिक रूप से आंदोलन में शामिल रहे। महाहड़ताल के दौराम सभा को राज्यवर्धन सिंह वाणिज्यकर अधिकारी, सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश सिंह यादव प्रदेश महामंत्री वाणिज्यकर एवं उपमहामंत्री चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, पर सूरज कुमार यादव संयुक्त मंत्री वाहन चालक महासंघ, हरी प्रसाद मुख्यालय अध्यक्ष, राम खिलावन, रामजी, घनश्याम शुक्ला, राजेश मिश्रा ने सम्बोधित किया। वाहन चालक संघ के प्रदेश महामंत्री प्रेम प्रकाश ने बताया कि वाणिज्यकर विभाग पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी समाज जाग चुका है। यही कारण है कि वाणिज्यकर विभाग में हड़ताल का प्रदेष स्तर पर व्यापक असर रहा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दो माह में कमेटी बनाकर पुरानी पेंशन पर विचार किये जाने का आदेश दिया था लेकिन आज तक कोई निर्णय न होने के कारण सरकार द्वारा की गयी पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की वादीखिलाफी किये जाने के कारण आज पूरे प्रदेश में दूसरे दिन भी महा हड़ताल जारी रही। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार पुरानी पेंषन मसले में कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो