scriptछात्रों का हक देने के बजाय लाठियां बरसा रही योगी सरकार – वंशराज दुबे | State President of CYSS Wing attacked on Yogi tweet | Patrika News

छात्रों का हक देने के बजाय लाठियां बरसा रही योगी सरकार – वंशराज दुबे

locationलखनऊPublished: Jul 22, 2021 07:08:38 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

युवाओं द्वारा नौकरियां मांगने और अपने हक के लिए आवाज उठाने पर प्रापर्टी जब्‍त करने की धमकी दे रहे हैं मुख्यमंत्री।

छात्रों का हक देने के बजाय लाठियां बरसा रही योगी सरकार - वंशराज दुबे

छात्रों का हक देने के बजाय लाठियां बरसा रही योगी सरकार – वंशराज दुबे

लखनऊ : प्रदेश के युवाओं को लेकर किए गए एक ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के सीवाईएसएस विंग के प्रदेश अध्‍यक्ष वंशराज दुबे ने उन पर करारा हमला बोला है। गुरुवार को मीडिया को जारी एक बयान में वंशराज दुबे ने सीएम के ट्वीट की भाषा को लेकर उन पर निशाना साधा। उन्‍होंने इसे उच्‍च संवैधानिक पद पर आसीन व्‍यक्ति नहीं, बल्कि गुंडों की भाषा करार दिया।
वंशराज दुबे ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ट्वीट करके कह रहे हैं कि ‘प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आएं। आज कोई गलत नहीं कर सकता। जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्‍त करवानी हो, वह गलत कार्य करे।’ वंशराज दुबे ने प्रापर्टी जब्‍त करने की बात को युवाओं के लिए धमकी बताया। कहा कि इस सरकार में युवा योग्‍य होने के बाद जब अपने लिए रोजगार मांगने सड़क पर उतराता है तो उसे लाठियां और गालियां मिलती हैं। अब तो मुख्‍यमंत्री भी खुलेआम युवाओं को नौकरियां मांगने और अपने हक के लिए आवाज उठाने पर प्रापर्टी जब्‍त करने की धमकी दे रहे हैं। यह यूपी के गुंडों की भाषा है। इसे एक मुख्‍यमंत्री का वक्‍तव्‍य माना ही नहीं जा सकता।
वंशराज दुबे ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के जिन युवाओं ने कतारों में लगकर वोट देकर योगी आदित्‍यनाथ को यूपी की सत्‍ता के शिखर पर पहुंचाया है। उनके लिए वह ऐसी भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं। वंशराज दुबे ने कहा कि प्रदेश का हर युवा उनके ये बिगड़े बोल सुन रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में वह इसका जवाब उन्‍हें अपने वोट से देगा। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थी हों, या दारोगा और वी‍डीओ के अभ्‍यर्थी सरकार की चौखट पर न्‍याय मांगने पर उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं।
मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। योगी सरकार इसके बाद भी विज्ञापनों में झूठे आंकड़े पेश करके अपना चेहरा चमकाने में जुटी हुई है। कोई उसके झूठ के खिलाफ आवाज न उठाए इसके लिए अब सीएम ट्वीटर पर खुलेआम प्रदेश के युवाओं से अपील के बहाने उन्‍हें धमकाने का काम कर रहे हैं। वंशराज दुबे ने कहा कि पूरे प्रदेश के युवाओं में इस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। छह महीने बाद इस सरकार की विदाई तय है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x82v5ad
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो