scriptलखनऊ नवम्बर में करेगा सीनियर स्टेट महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी | State Women's boxing championship 2019 | Patrika News

लखनऊ नवम्बर में करेगा सीनियर स्टेट महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी

locationलखनऊPublished: Jul 15, 2019 08:24:11 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के हुए चुनाव

  State Women's boxing championship

लखनऊ नवम्बर में करेगा सीनियर स्टेट महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी

लखनऊ। लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अगले छह माह में बाक्सिंग के प्रमोशन के लिए कई टूर्नामेंट कराएगी। वहीं नवंबर में लखनऊ यूपी सीनियर स्टेट महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। यह जानकारी एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।
इस कार्यकारिणी में इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर सैयद रफत को चेयरमैन बना गया हैं। वहीं अतुल अग्निहोत्री अध्यक्ष, सहदेव सिंह सचिव और विशाल राज सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए है। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) और यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के पर्यवेक्षक हसन रजा जैदी और संजय गुप्ता की मौजूदगी में हुए।
इन चुनावों के बाद सरंक्षक गोपाल अग्रवाल, विवेक यादव ओएन पुरी और डा.केडी सिंह बनाए गए है। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के चेयरमैन सैयद रफत ने कहा कि यह कार्यकारिणी बाक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए टूर्नामेंट कराएगी और उभरते हुए बाक्सरों को भी पूरा सहयोग देगी।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार हैं

सरंक्षकः गोपाल अग्रवाल, विवेक यादव, ओएन पुरी, डा.केडी सिंह,
चेयरमैनः सैयद रफत,
आजीवन अध्यक्षः आरआर अय्यर,
अध्यक्षः अतुल अग्निहोत्री,
उपाध्यक्षः मो.मुजफ्फर आलम, मो.सलीम, आनंद किशोर पाण्डेय, नसीम कुरैशी, बीसी पाण्डेय, देवेंद्र कुमार, मनोज पटेल, राकेश पाठक, रईस खान, प्रीति करकेटा,
सचिवः सहदेव सिंह,
कोषाध्यक्षः विशाल राज सिंह,
संयुक्त सचिवः राॅबिन मैसी, विजय सिंह, प्रमोद गुप्ता, शांतनु सिंह, आनंद शर्मा, विक्रम सिंह, तनवीर अहमद, ममता डोगरा, ईश्वर सिंह,
लीगल कमेटीः मनीष वैश्य, मुकेश कुमार, योगेश कुमार,
प्रेस एंड पब्लिसिटीः चांद फरीदी, शब्बीर हुसैन, युगविशाल लामा,
चयन समितिः नरेंद्र बिष्ट, नसीर कुरैशी,
मेडिकल कमीशनः डा.पंकज राय, डा.राम सिंह,
कोच पैनलः नरेंद्र बिष्ट, नसीम कुरैशी, सुनील जोशी, कृपा शंकर, दुर्गेश गौतम, रोहित, रितेश प्रसाद, मो.सलमान।
एसोसिएशन का कैलेंडर

अगस्त में इंटर स्कूल बाक्सिंग टूर्नामेंट और क्षेत्रीय महिला बाक्सिंग टूर्नामेंट
सितम्बर में क्षेत्रीय जूनियर बालक बाक्सिंग टूर्नामेंट
अक्टूबर में जिला सब जूनियर, जूनियर सीनियर बाक्सिंग टूर्नामेंट
14 से 17 नवम्बर तक सीनियर स्टेट महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो