बेटी को न्याय मिले यहीं हमारा संघर्ष था:आराधना
कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को बधाई देना चाहती हूं सच पराजित नहीं हो सकता

लखनऊ , कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा का बयान।आराधना मिश्रा,मोना ने बताया की हाथरस में किस तरह बर्बरतापूर्वक बेटी का बलात्कार हुआ उसने दम तोड़ा ,रात के अंधेरे में हिन्दू रीति रिवाज को किनारे रखकर उस बेटी का बलपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया।एक तरफसे न्याय दिलाने के लिए सब संघर्ष कर रहे थे योगी सरकार ने बेशर्मी से इसे दूसरी दिशा देने का प्रयास किया किस तरह से एक बेटी का चरित्र हरण किया सरकार ने सबको याद है राहुल गांधी , प्रियंका गांधी ने किस तरह से हाथरस पहुंचने का प्रयास किया यूपी पुलिस ने धक्कामुकी की उनके साथ प्रियंका जी पर प्रहार किया गया उनको और कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को बधाई देना चाहती हूं सच पराजित नहीं हो सकता।
उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ का भी आभार व्यक्त करना चाहती हूं आज सीबीआई ने अपनी चार्जशीट फाइल की मॉनिटरिंग उच्च न्यायालय ने की यहीं कांग्रेस की मांग थी कम समय में जांच पूरी की जो शुरुआत में सच दिखाई दे रहा था उन्ही 4 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की ,हमने डाइंग डिक्लेरेशन को पर्याप्त कहा था सीबीआई ने भी यहीं कहा है ये पर्याप्त सबूत था यूपी सरकार इसको झुठलाने में लगी हुई थी एक ऐतिहासिक भूमिका मीडिया ने भी निभाई सच्चाई को दिखाया इस पूरे घटनाक्रम में एक व्यक्ति जो सबसे ज्यादा विवादित रहा वो हाथरस के जिलाधिकारी जिनके सामने ये घटना हुई जिनके कहने पर एफआईआर नहीं लिखी गई अंतिम संस्कार आनन फानन में किया गया
परिवार वालों को डराने की कोशिश की गई।वहीं जिलाधिकारी आज भी वहां विराजमान हैं ।अनुरोध है परिवार वालों ने चिता जलाने की परमिशन दी ऐसा कहा गया है चार्जशीट में राहुल जी और प्रियंका जी से परिवारवालों ने कहा हमारी अनुमति नही थी डीएम ने यहीं कहा कि अनुमति थी जिस तरह से उस बेटी का अंतिम संस्कार किया गया आईपीसी की धारा 201 के तहत उन सभी अधियाकारियों जिलाधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए पुलिस और जिला प्रशासन भी आरोपियों की तरह ही गुनहगार है।
सीबीआई प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है क्या यूपी सरकार नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देगी ये सवाल कांग्रेस का सरकार और मुख्यमंत्री से है ,उनके अधिकारियों और सरकार की तरफ से दिए गए बयान झूठे साबित हुए हैं बेटी को न्याय मिले यहीं हमारा संघर्ष था सीबीआई का भी आभार व्यक्त करती हूं ,बेटी के परिवारवालों को जो पीछे नहीं हटे उस बेटी की याद में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है उनको न्यायालय से न्याय मिलेगा सीबीआई का भी आभार व्यक्त करती हूं ,बेटी के परिवारवालों को जो पीछे नहीं हटे उस बेटी की याद में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है उनको न्यायालय से न्याय मिलेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज