स्टेटिक ने ईवी क्रांति का खोला रास्ता, लखनऊ के फन रिपब्लिक में बनाया तेज चार्जिंग वाला स्टेशन
लखनऊPublished: May 25, 2023 07:50:04 pm
Lucknow News: कावूसा ने कहा कि आगामी कुछ सालों में सभी सरकारी विभागों के लिए 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों वाला यूपी पहला राज्य बन जाएगा


स्टेटिक के इनवेस्टर एंड फ्रेंचाइज के प्रमुख इरफान कावूसा
ईवी चार्जिंग नेटवर्क स्टेटिक ने लखनऊ में वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन आधारित ग्रीन-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजधानी के फन रिपब्लिक मॉल में आम लोगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तेज चार्जिंग वाला स्टेशन स्थापित किया है।