लखनऊ

5000 फर्जी शिक्षकों पर एसटीएफ की नजर

हर जिले में 50 से अधिक शिक्षक फर्जी।
 

लखनऊAug 27, 2018 / 03:50 pm

Ashish Pandey

5000 फर्जी शिक्षकों पर एसटीएफ की नजर

लखनऊ. बेसिक शिक्षा विभाग में आय दिन फर्जी शिक्षक पकड़ जाने का मामला समाने आता रहता है। बेसिक शिक्षा विभाग में पांच हजार से अधिक शिक्षकों की नौकरियां खतरे में हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के सहारे सालों से नौकरी कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग अब ऐसे फर्जी शिक्षकों को चिह्नित कर रही है। एसटीएफ के पास लगातार फर्जी दस्तावेजों और दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सूचनाएं आ रही हैं। वहीं जिला स्तर पर बनी समितियां भी फर्जी शिक्षकों को चिह्नित करने का काम कर रही हैं।
एसटीएफ ने मथुरा, सीतापुर और अम्बेडकरनगर में कार्रवाई कर कई फर्जी शिक्षकों को पकड़ा था। इसके बाद से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। पकड़े जाने के डर से फर्जी शिक्षक इस्तीफा दे रहे हैं या अपने पैन नंबर बदलवा रहे हैं। एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है। जिन्होंने पिछले दिनों में प्रार्थना पत्र देकर अपने पैन नंबर बदलवाए हैं और प्रमाण पत्रों की द्वितीय प्रति दी है।
इस तरह सामने आया फर्जीवाड़ा
सीतापुर और अम्बेडकरनगर में दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे सगे भाइयों शत्रुघन और रामानन्द का फर्जीवाड़ा उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पैन नंबर से ही सामने आया है। इन दोनों ने नौकरी के लिए जिनके दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था उनका ही पैन नंबर इनके सैलरी अकाउंट में भी इस्तेमाल हो रहा था। जब असली दस्तावेज वाले अपना रिटर्न भरने गए तो उन्हें पता चला कि उनकी आय दोगुनी दर्ज है। जब पता किया तो खुलासा हुआ कि सीतापुर और अम्बेडकरनगर में उनके नाम से ही दो लोग नौकरी कर रहे हैं। इसके बाद यह मामला एसटीएफ के पास पहुंचा और फिर दोनों फर्जी शिक्षक को दबोच लिया गया।
बतादें कि विधानसभा समिति के निर्देश पर फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए हर जिले में एडीएम, एएसपी और शिक्षा विभाग के मंडलीय स्तर के अधिकारी की जांच समितियां बनाई गई हैं। इन्हें एक महीने के अंदर फर्जी शिक्षकों को चिह्नित कर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन ये अभी तक रिपोर्ट नहीं दे पाई हैं।
हर जिले में 50 से अधिक फर्जी शिक्षक
शिक्षकों के फर्जीवाड़े का जांच कर रही एसटीएफ को अंदाजा है कि हर जिले में औसतन 50 से ज्यादा फर्जी शिक्षक हैं। अकेले मथुरा में ही 150 संदिग्ध शिक्षकों की सूची एसटीएफ के हाथ लगी थी। कौशांबी में भी 23 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.