script

पानी मिलाकर इस तरह बनता था नकली खून, अब पूरे यूपी में एसटीएफ करेगी जांच

locationलखनऊPublished: Oct 28, 2018 04:11:38 pm

Submitted by:

Anil Ankur

पानी मिलाकर इस तरह बनता था नकली खून, अब पूरे यूपी में एसटीएफ करेगी जांच

blood

पानी मिलाकर इस तरह बनता था नकली खून, अब पूरे यूपी में एसटीएफ करेगी जांच

लखनऊ. नकली खून के कारोबार ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शहर में पिछले छह महीने से सेलाइन वॉटर (खारा पानी) से तैयार होने वाले खून का काला कारोबार चल रहा था। इस मामले में एसटीएफ ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद से शहर में सलाइन वॉटर मिलाकर खून के काले कारोबार की जांच शुरू हो गई। अब स्पेशल टास्क फोर्स इसकी जांच का दायरा पूरे उत्तर प्रदेश भर में फैला दिया। एसटीएफ पूरे प्रदेश में चल रहे इस काले कारोबार को एफएसडीए की मदद से जांच करेगी। एसटीएफ के अनुसार लखनऊ में हुई रेड के बाद पता चला है कि ये काला कारोबार प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी फैला हो सकता है।
एसटीएफ के अनुसार इस काले कारोबार से जुड़े तीन और लोग निशाने पर हैं। इनके इस धंधे में शामिल होने के सबूत सामने आए हैं। जल्द ही इन्हें हिरासत में लिया जाएगा। यही नहीं मामले में कई ब्लड बैंकों के भी इस गोरखधंधे में शामिल होने का पता चला है।
एसटीएफ के मुताबिक, मड़ियांव में यह काला कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा था, एसटीएफ ने करीब 15 दिनों तक ब्लड बैंक की रेकी की। सबूत और साक्ष्य जुटाने के बाद एसटीएफ के डिप्टी एसपी अमित नागर के नेतृत्व में देर रात तक छापेमारी जारी रही।

ट्रेंडिंग वीडियो