डिग्री के साथ होगा कार्यअनुभव गौरतलब है कि लविवि (LU) ने छात्रों के लिए कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना (Scholarship Program) की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत छात्रों को पढ़ाई के साथ छात्रवृत्ति दी जा रही है। वही अब विवि कर्मोदय योजना (University Karmyodaya Yojna) की शुरुआत करने जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को पढ़ाई के साथ ही अंतिम वर्ष में एक सेमेस्टर के लिए इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इससे फायदा ये होगा की जब छात्र कहीं भी रोजगार की तलाश में जायेंगे तो उनके पास पहले से ही डिग्री के साथ साथ कार्यअनुभव भी होगा। हालांकि अभी तक इस योजना में सिर्फ 50 दिन की इंटर्नशिप करने का ही प्रावधान था लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सौ से ज्यादा छात्र कर चुके आवेदन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन (Pro. Poonam Tondon) के मुताबिक, अधिकतर कंपनियां रोजगार देने से पहले छह महीने का कार्यअनुभव मांगती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की जा रही है। साथ ही छात्रों को 50 दिन के बजाय छह महीने की इंटर्नशिप कराई जाएगी। इसके लिए नियम में बदलाव कर दिया गया है। कर्मोदय योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों की सूची जल्द ही जारी होगी। चयन के लिए कमेटी का अनुमोदन हो गया है। योजना में 100 से ज्यादा छात्र आवेदन कर चुके हैं। चयन उनका ही होगा जो 60 प्रतिशत अंक की अर्हता रखते हैं। छात्रों के कौशल के अनुसार इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।