scriptयोगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में गन्ने समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया | Sugarcane Support Price in UP Increased by Rs 25 to Rs 350 per quintal | Patrika News

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में गन्ने समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया

locationलखनऊPublished: Sep 26, 2021 05:09:09 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

Sugarcane Support Price in UP Increased by Rs 25 to Rs 350 per quintal- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के किसानों को दो बड़े तोहफों की सौगात दी है। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) ग्राउंड वृंदावन क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के किसान सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

Sugarcane Support Price in UP Increased by Rs 25 to Rs 350 per quintal

Sugarcane Support Price in UP Increased by Rs 25 to Rs 350 per quintal

लखनऊ. Sugarcane Support Price in UP Increased by Rs 25 to Rs 350 per quintal. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के किसानों को दो बड़े तोहफों की सौगात दी है। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) ग्राउंड वृंदावन क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के किसान सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित कर कहा कि आज से गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने का फैसला किया है। अब तक जो गन्ना 325 रुपया प्रति क्विंटल खरीदा जाता है, वह 350 रुपया में खरीदा जाएगा। इसी तरह 315 वाले की कीमत 340 और 305 वाले की 330 रुपया मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बिजली के बकाए बिल पर ब्याज भी माफ करने की घोषणा की। इसके अलावा गन्ना मूल्य में वृद्धि से 45 लाख गन्ना किसानों की आय में आठ फीसदी की बढ़ोत्तरी की भी घोषणा की।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1442083190026366977?ref_src=twsrc%5Etfw
सपा-बसपा पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी सरकार के कार्यकाल में किसी भी मिल को बेचने का काम नहीं किया। बसपा और समाजवादी सरकार पार्टी की सरकार के कार्यकाल में 21 चीनी मिलें बंद हुई थीं। इन लोगों ने सरकारी चीनी मिलों को औने-पौने दामों पर बेच दिया था। 250-300 करोड़ रुपए की चीनी मिलों को 25-30 करोड़ रुपए में बेचने का काम हुआ था। हमने बंद चीनी मिलों को चलाने का काम किया। सपा-बसपा सरकारों ने जिन चीनी मिलों को बेचने का काम किया था उनमें से जो चीनी मिलें वापस आ सकती थी हमने उनमें नए संयंत्र लगाकर शुरू किया। अगर गेहूं खरीद की बात करें तो पिछली सरकार ने 19,02,098 किसानों को 12,808 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। हमारी सरकार ने 43,75,574 किसानों को 36,504 करोड़ रुपए का गेहूं भुगतान उनके खाते में किया।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1442067638897635331?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कृषि कानून विरोधी आंदोलन को समर्थन देकर विपक्षी दल सत्ताधारी दल के खिलाफ माहौल बनाने में प्रयासरत है। भाजपा सरकार लगातार दावा कर रही है कि सरकार की नीतियों से किसानों की स्थिति सुधरी है। इस आयोजन में किसान सम्मेलन में प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों से किसानों को बुलाया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x84g0v2
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो