scriptsuheldev swabhiman party brijesh rajbhar gave a big challenge to om | ओपी राजभर को इस नेता ने दिया चैलेंज, बोले- “इस्तीफा देकर लड़ें चुनाव, याद दिला देंगे छठी…" | Patrika News

ओपी राजभर को इस नेता ने दिया चैलेंज, बोले- “इस्तीफा देकर लड़ें चुनाव, याद दिला देंगे छठी…"

locationलखनऊPublished: Sep 10, 2023 01:02:36 pm

Submitted by:

Anand Shukla

UP News: घोसी में सपा की जीत होने के बाद से ही विपक्षी दलों के नेता लगातार ओपी राजभर पर तंज कस रहे हैं। इसी बीच सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने ओपी राजभर को एक बड़ा चैलेंज दिया है।

suheldev swabhiman party brijesh rajbhar gave a big challenge to om prakash rajbhar
ब्रजेश राजभर ने ओपी राजभर को दोबारा चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया।

UP News: 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए 26 विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन का उद्देश्य बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन का मुकाबला करना है। इसी कड़ी में घोसी उपचुनाव को लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि, इस चुनाव में I.N.D.I.A प्रत्याशी को जीत मिला और NDA उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.