सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी में बैंड बाजा पर रोक
लखनऊPublished: Dec 11, 2022 10:07:15 pm
शादियों के सीजन में अब नहीं सुनाई देगी डीजे का का धमाल, शादी में अगर डांस ना हो डीजे ना बजे तो मजा ही नहीं आता लेकिन अब नहीं होगा वो धमाल इसके लिए आज भी दोस्तों की टोली इन्तजार करती हैं


रोजी-रोटी का संकट
'बैंड-बाजा' के बिना बारात क्या है और ना जाने शादियां कैसी होगी। सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकरों और उच्च डेसिबल ध्वनियों पर सख्ती से प्रतिबंध यानी (बंद करने का आदेश) लगा दिया है।