हाथरस केस : CBI जांच की मॉनिटरिंग करेगा हाईकोर्ट, चंद्रशेखर बोले- सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी जीत
- सुप्रीम कोर्ट में हुई हाथरस केस की सुनवाई

हाथरस. हाथरस केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट को ट्रांसफर कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि हाथरस केस की छानबीन से संबंधित मामले की मॉनिटरिंग इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पहले जांच पूरी हो जाए फिर यह तय किया जाएगा कि केस ट्रांसफर होगा या नहीं।
चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की पीठ ने एक जनहित याचिका और कार्यकर्ताओं तथा वकीलों की ओर से दायर कई अन्य हस्तक्षेप याचिकाओं पर 15 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। याचिकाओं में दलील दी गयी थी कि उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं है। 14 सितम्बर को हाथरस में एक दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी जीत : चंद्रशेखर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस गैंगरेप मामले में सीबीआई जांच को इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में सौंपा। यह हमारे संघर्ष की पहली जीत है। लड़ाई जारी रखिए, बहन को इंसाफ दिला कर रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस गैंगरेप मामले में CBI जांच को इलाहाबाद हाईकोर्ट की निगरानी में सौंपा। यह हमारे संघर्ष की पहली जीत है। लड़ाई जारी रखिए, बहन को इंसाफ दिला कर रहेंगे। #HathrasHorror
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 27, 2020
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज