scriptअब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी माना, उत्तर प्रदेश में जंगलराज, कहा ऐसी बात, योगी सरकार के छूटे पसीने | Supreme court strict on Uttar pradesh government | Patrika News

अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी माना, उत्तर प्रदेश में जंगलराज, कहा ऐसी बात, योगी सरकार के छूटे पसीने

locationलखनऊPublished: Oct 18, 2019 11:33:22 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी माना, उत्तर प्रदेश में जंगलराज, कहा ऐसी बात, योगी सरकार के छूटे पसीने

अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी माना, उत्तर प्रदेश में जंगलराज, कहा ऐसी बात, योगी सरकार के छूटे पसीने

अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी माना, उत्तर प्रदेश में जंगलराज, कहा ऐसी बात, योगी सरकार के छूटे पसीने

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath government) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी सख्त हो गई है। मंदिर प्रशासन से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार को बुरी तरह फटकार लगाई है। एससी (SC) ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है यूपी में जंगलराज है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या उत्तर प्रदेश में जंगलराज है? जो वहां के वकीलों को पता ही नहीं है कि किस नियम के तहत काम किया जा रहा है। अदालत ने इसी के साथ ये भी पूछा है कि सरकार किस कानून के तहत मंदिर और उनकी संस्थाओं की निगरानी कर रही है।
बंद रही प्रदेश सरकार के वकीलों की बोलती

सुप्रीम कोर्ट के इस सख्त तेवर के सामने उत्तर प्रदेश सरकार के वकील की बोलती बंद ही रही। वकील की ओर से लिखित हलफनामा दायर करने के लिए सर्वोच्च अदालत से कुछ समय मांगा गया है। वकील ये भी नहीं बता पाए कि उत्तर प्रदेश में किस कानून के तहत मंदिरों के प्रशासन को देखा जाता है।
जानिए क्या है पूरा मामला

ये मामला बुलंदशहर के एक मंदिर से जुड़ा है, जहां मंदिर प्रशासन पर दान के दुरुपयोग का आरोप लगा है। जब ये आरोप लगे थे तब उत्तर प्रदेश की सरकार ने मंदिर को चलाने के लिए एक बोर्ड बनाया था, लेकिन बात नहीं बन पाई और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट में मंदिर की ओर से उत्तर प्रदेश की सरकार के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश की सरकार का ये निर्णय गलत है और मंदिर का बोर्ड बनाने में किसी कानून का पालन नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान ये भी पूछा कि सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार का कोई अधिकार अदालत में मौजूद क्यों नहीं है, जो वकील को जानकारी दे सके और सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जवाब भी दे पाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो