SC की यूपी सरकार को खरी-खोटी, पूछा- पूछा, आशीष मिश्रा की बेल का क्यों नहीं किया विरोध, 4 अप्रैल को होगी सुनवाई
लखनऊPublished: Mar 30, 2022 06:21:24 pm
सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की बेल कैंसिल न किए जाने पर यूपी सरकार को खरी-खोटी भी सुनाई। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने यूपी सरकार के वकील से कहा, 'लखीमपुर केस की जांच कर रहे जज ने बेल को कैंसिल करने की सिफारिश की थी। इसके बाद भी ऐसा क्यों नहीं किया गया।' आपको बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को यह घटना हुई थी।


SC की यूपी सरकार को खरी-खोटी, पूछा- पूछा, आशीष मिश्रा की बेल का क्यों नहीं किया विरोध
लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत कैंसिल करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई टाल दी है। अब इस मामले में सुनवाई 4 अप्रैल को होनी है। जिसमें सभी पक्षों को SIT की रिपोर्ट पर अपना जवाब दाखिल करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की बेल कैंसिल न किए जाने पर यूपी सरकार को खरी-खोटी भी सुनाई। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने यूपी सरकार के वकील से कहा, 'लखीमपुर केस की जांच कर रहे जज ने बेल को कैंसिल करने की सिफारिश की थी। इसके बाद भी ऐसा क्यों नहीं किया गया।' आपको बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को यह घटना हुई थी।