अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पर्यटकों की भारी तादाद इन स्थानों पर भ्रमण के लिए पहुंच रही है। आईआरसीटीसी इन स्थानों के भ्रमण के लिए पूर्व में कई ट्रिप आयोजित कर चुकी है। ईआरसीटीसी ने एक बार फिर अयोध्या, वाराणसी और गंगासागर के साथ-साथ जगन्नाथ पुरी के दर्शन कराने की योजना बनाई है। पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन की अपनी प्रमुख योजना के तहत 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय के साथ 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। योजना के तहत 500 से अधिक पर्यटन स्थलों पर पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है।
इसे भी पढ़ें : Toll Tax : अब गाड़ी वाले बाबू को चुकाना होगा 10 से 65 रुपए अधिक टोल टैक्स, देखिए नई दरों की सूची यात्रा के लिए एसी व नॉन एसी पैकेज
यात्रा का पैकेज 8 रात्रि और 9 दिन का है। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 3 एसी क्लास का मात्र 23830 रुपये और नॉन एसी क्लास का 16700 रुपये है। इस यात्रा पैकेज में ट्रेन में एसी और नॉन एसी सुविधा उपलबध कराई जाएगी। अन्य सुविधाएं सामान्य श्रेणी की रहेंगी। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध है।
ऐसे बुक कर सकेंगे टिकट
आईआरसीटीसी लखनऊ क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक, इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www. irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। यदि कोई जानकारी चाहिए तो लखनऊ- 8287930908/8287930909/82879309022/8287930916, आगरा-8595924271, झांसी- 8287930933/8595924300 और ग्वालियर-8595924299 के इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी लखनऊ क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक, इच्छुक व्यक्ति पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में सम्पर्क कर और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www. irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। यदि कोई जानकारी चाहिए तो लखनऊ- 8287930908/8287930909/82879309022/8287930916, आगरा-8595924271, झांसी- 8287930933/8595924300 और ग्वालियर-8595924299 के इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Train: लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी 2 अप्रैल तक निरस्त, इन ट्रेनों के बदले रूट स्वदेश दर्शन योजना में आने वाले स्थान मथुरा (उत्तरप्रदेश) वाराणसी (उत्तरप्रदेश) अयोध्या (उत्तर प्रदेश)
पुरी (ओडिशा) केदारनाथ (उत्तराखंड) अजमेर (राजस्थान) कांचीपुरम (तमिलनाडु) द्वारका (गुजरात) गया (बिहार) अमृतसर (पंजाब) कामाख्या (असम)