scriptSwami Prasad Maurya congratulated Ramadan | Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट देख भड़के लोग, यूजर बोले-मुस्लिम धर्म अपना लो | Patrika News

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट देख भड़के लोग, यूजर बोले-मुस्लिम धर्म अपना लो

locationलखनऊPublished: Mar 24, 2023 05:59:52 pm

Submitted by:

Upendra Singh

SP Leader Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद के ट्वीट को देखकर लोगों का पारा चढ़ गया। लोगों ने उनके ट्वीट पर जमकर भड़ास निकाली। उन्हें धर्म बदलने तक की सलाह दे डाली।

swami prasad tweet.png

स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने शुक्रवार को यानी 24 मार्च को ट्वीट करके रमजान की मुबारकबाद दी। इसके बाद यूजरों ने कई तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके रमजान की बधाई दी
स्वमी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “इस्लाम की पवित्र किताब, कुरान की पहली आयत नजूल के अवसर पर नेकी, इबादत, जब्ते नफ़्स का पवित्र माह-ए-रमजान की मुबारकबाद। खुद के जरूरतों को कम करके सभी धर्मों के ज़रुरतमंदो की मदद व नेकी करने का यह पाक माह आप सभी के जीवन में अपार खुशहाली, अमन-चैन व तरक्की लेकर आये।”

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.