लखनऊ

CAA लागू होने पर मोदी सरकार पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, बताया जन विरोधी निर्णय

Swami Prasad Maurya on CAA: स्वामी प्रसाद मौर्य ने CAA लागू किए जाने फैसले को जनविरोधी करार दिया है। इसके साथ ही, अपनी नाराजगी दर्ज कराते हुए उन्होंने इस कानून की घोर निंदा की है।

लखनऊMar 12, 2024 / 11:01 am

Sanjana Singh

Swami Prasad Maurya on CAA

Swami Prasad Maurya on CAA: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले केंद्र सरकार ने देश भर में नागरिकता संशोधन (CAA) कानून लागू कर दिया। अब इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भी प्रतिक्रिया दी है और सरकार के इस फैसले को जनविरोधी करार दिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नागरिकता संसोधन विधेयक (CAA) कानून लागू करना केंद्र सरकार का जन विरोधी निर्णय है, जो आदिवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब, अल्पसंख्यक विरोधी भी है। सैकड़ो वर्षो से जंगलो में रहने वाले आदिवासियों तथा घूमन्तु जनजातियों, ग्राम समाज की जमीन पर बसे दलितों, पिछड़ो, गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यको के पास आज भी राजस्व अभिलेख उपलब्ध नहीं है, इस कानून के माध्यम से ऐसे करोड़ों लोगों को प्रताड़ित करने व कब्जे से बेदखल कर नागरिकता से वंचित करने का घिनौना साजिश है। इस जन विरोधी कानून की मैं घोर निंदा करता हूं।”

यह भी पढ़ें

CAA को लेकर यूपी में क्या है तैयारी? 2019 के विरोध प्रदर्शन में 19 लोगों की हुई थी मौत


समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “जब देश के नागरिक रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए ‘नागरिकता कानून’ लाने से क्या होगा? जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है। भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये। चाहे कुछ हो जाए कल ‘इलेक्टोरल बांड’ का हिसाब तो देना ही पड़ेगा और फिर ‘केयर फंड’ का भी।”

Hindi News / Lucknow / CAA लागू होने पर मोदी सरकार पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, बताया जन विरोधी निर्णय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.