scriptअप्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार | swati singh will give UP Ratna award | Patrika News

अप्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार

locationलखनऊPublished: Jan 25, 2018 09:38:14 pm

Submitted by:

Anil Ankur

प्राप्त आवेदनों में 16 नामों पर होगा विचार

swati singh will give UP Ratna award

swati singh will give UP Ratna award

लखनऊ. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘‘अप्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार’’ के चयन के सम्बन्ध में चयन समिति के साथ बैठक कर प्राप्त आवेदनों पर विचार किया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव एन0आर0आई0 विभाग श्री आलोक सिन्हा ने अवगत कराया कि पुरस्कार हेतु प्राप्त 35 आवेदनों में 32 आवेदनों को चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने योग्य पाया गया है। चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत आवेदनों पर व्यापक विचार-विमर्श उपरान्त राज्य मंत्री स्वाती सिंह ने 16 आवेदनों को पुरस्कार के लिए चयन हेतु विचारार्थ रखे जाने पर सहमति दी।
ज्ञान हो कि ‘‘अप्रवासी भारतीय पुरस्कार’’ के लिए उत्तर प्रदेश के उन अप्रवासी भारतीयों का चयन किया जाता है जिन्होंने उत्तर प्रदेश/विदेश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा, जनसेवा, वाणिज्य अथवा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर चिन्हित क्षेत्रों में विशेष योगदान दिया हो। चयनित महानुभाव को समारोह में आने-जाने का वायुयान का किराया (बिजनेस क्लास) तथा 3 दिन के आवास और भोजन की उपयुक्त व्यवस्था भी की जाती है।
बैठक में चयन समिति के सदस्य अपर मुख्य सचिव NRI आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव इलेक्ट्रानिक्स संजीव सरन, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण प्रशान्त द्विवेदी, प्रमुख सचिव संस्कृति की प्रतिनिधि सचिव संस्कृति अनीता सी. मेश्राम, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ज्वाइंट सेक्रेटरी उच्च शिक्षा विभाग, प्रमुख सचिव पर्यटन की प्रतिनिधि डिप्टी सेक्रेटी पर्यटन तथा विशेष सचिव एनआरआई आलोक कुमार पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
news in brief

शिक्षण अधिगम को गतिविधि आधारित, सरल, रोचक, महत्वपूर्ण, आनन्दपूर्ण व नवाचारी बनाया जा रहा है, जिससे छात्रों के नामांकन, ठहराव व उनके सर्वांगीण विकास हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों यथा निःशुल्क शिक्षा पाठ्यक्रमों, मिड-डे-मील, जूते-मोजे, स्वेटर आदि बच्चों तक पहुंचाते हुए कठिन विषयवस्तु को नवाचारी एवं आनन्दपूर्ण गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा सके। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस आयोजन के अवसर पर आज यहां अवध शिल्प ग्राम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जयसवाल ने ये बातें राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश व उसके निर्देशन में राज्य स्तरीय इकाइयों, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अभिनव, रुचिपूर्ण एवं मनोरंजक शिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा शैक्षिक उन्नयन व उत्कृष्टता के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो