scriptसैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट विश्व बैडमिंटन महासंघ के प्रमुख टूर्नामेंट में शुमार | syed modi international badminton tournament word mahasangh | Patrika News

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट विश्व बैडमिंटन महासंघ के प्रमुख टूर्नामेंट में शुमार

locationलखनऊPublished: Nov 19, 2018 07:30:50 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी

international badminton tournament

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट विश्व बैडमिंटन महासंघ के प्रमुख टूर्नामेंट में शुमार

ritesh singh

लखनऊ , सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट को भारत में खेले जाने वाले विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के प्रमुख टूर्नामेंट में शुमार किया जाता है। वर्ष 1991 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा 2004 में मिला था। वर्ष 2011 में इसे बीडब्ल्यूएफ ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट का दर्जा मिला। इस टूर्नामेंट का नामकरण वर्ष 1991 में राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष एकल स्पर्धा के विजेता सैयद मोदी के नाम पर हुआ था।
कामनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्ड द्वारा सम्मानित स्व. सैयद मोदी जो कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के निवासी थे जिनकी याद में उप्र बैडमिंटन संघ व उप्र सरकार द्वारा साल 1991 में अखिल भारतीय सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर प्रारम्भ किया गया था। दिवंगत सैयद मोदी आठ बार नेशनल चैम्पियन रहे थे। भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रहे दिवंगत डा. अखिलेश दास गुप्ता के अथक प्रयासों से अब सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300-2018 के स्तर तक पंहुच चुका है। इसमें कुल 1,50,000 डॉलर की ईनामी राशि खिलाडि़यों को मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन
गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगामी 20 से 25 नवम्बर तक होने वाली सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 20 नवम्बर, 2018 को शाम चार से पांच बजे के मध्य होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान , अलका दास (चेयरपर्सन, बीबीडी ग्रुप), विराज सागर दास (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष के चेयरमैन), अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत सहगल (आईएएस) (कार्यकारिणी सदस्य बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), अरुण कक्कड़ (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), डॉ. सुधर्मा सिंह (आयोजन सचिव) व अन्य सदस्यगण मौजूद रहेंगे।
इस दौरान मशहूर कथक नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी कथक नृत्य पेश करेंगी । विश्व की सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डा.सुधर्मा सिंह के अनुसार इस चैंपियनशिप में एक बार फिर लखनऊ वासियों को बैडमिंटन के हाई वोल्टेज एक्शन का नजारा देखने को मिलेगा। इस चैंपियनशिप के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो