scriptनवाबों के शहर में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं विभूतियों का सम्मान कल | taekwondo players will be felicitated tomorrow | Patrika News

नवाबों के शहर में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं विभूतियों का सम्मान कल

locationलखनऊPublished: Oct 21, 2017 02:11:19 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

टाइगर श्रॉफ करेंगे सम्मान, 65 खिलाड़ियों को ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इण्डिया-2017’ सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

 taekwondo news

65 खिलाड़ियों को ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इण्डिया-2017’ सम्मान से किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ। ताइक्वांडो अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी कल सम्मानित किये जायेंगे. उन्हें सम्मानित करने के लिए फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ आ रहे हैं.
कार्यक्रम आयोजकों के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा (इंटरनेशनल प्लेयर, पॉयनियर), आगरा के महंत योगेश पुरी (नेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), किरन उपाध्याय (इंटरनेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), खेमचंद्र (स्पीकर, मणिपुर विधानसभा, इंटरनेशनल प्लेयर्स, पॉयनियर), हरीश गिडवानी (कमिष्नर, इन्कम टैक्स), सैयद रफत (इंटरनेशनल प्लेयर्स, सफल व्यवसायी), मो.नदीम (इंटरनेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), सुधीर हलवासिया (शिक्षाविद, व्यवसायी, प्रमोटर्स), महेंद्र मोहन जायसवाल (फिल्म अभिनेता टाइगर श्राफ के कोच, प्रमोटर्स) दीपक गिडवानी (सीनियर पत्रकार, प्रमोटर्स) सहित ताइक्वांडो के 65 दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व ताइक्वांडो विभूतियों को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय ताइक्वांडों संघ) की 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर 22 अक्टूबर को ‘ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इण्डिया-2017’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता टाइगर श्राफ का हाल ऑफ फेम अवार्ड उनके कोच महेंद्र मोहन जायसवाल प्राप्त करेंगे।
गोतमीनगर होटल रेन्सेंस में सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व माननीय खेल व युवा कल्याण मंत्री उप्र सरकार चेतन चौहान जी करेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं ताइक्वांडो संघ के अघ्यक्ष कलराज मिश्रा कार्यक्रम की अघ्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर रीता बहुगुणा जोशी , बृजेश पाठक , आशुतोष टंडन ,स्वतंत्र देव सिंह, लल्लू सिंह और यूपी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास सहित अनेकों केंद्रीय व राज्य स्तर के खेल अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
बताते चले कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया अपनी प्रथम वर्षगांठ के मौक़े पर 1975 से 1985 के बीच अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं उसके उपरांत फिल्मी जगत, व्यापार, व्यावसायिक, राजनीतिक, चिकित्सक व प्रषासनिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों को भारतीय ताइक्वांडो संघ द्वारा यह सम्मान दिया जाएगा। यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि देश के खेलों के इतिहास में पहली बार कोई खेल संघ हाल ऑफ फेम की स्थापना कर रहा है। अभी तक जिम्मी आर जगत्यानी (फादर ऑफ ताइक्वांडो ऑफ इंडिया) ही वर्ल्ड ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम में भारत से जगह बनाने वाले एकमात्र प्लेयर्स है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो