bell-icon-header
लखनऊ

TCL ने पेश की देश की पहली 4K क्वालिटी वाली स्पेशल एंड्रायड टीवी, कमाल के हैं फीचर्स

टीसीएल पेश करेगा नई रेंज पी8 सीरीज, एडवांस एआई फंक्शन के साथ पेश किया भारत का पहला 4के एआई एंड्राइड पी 9.0 टीवी; नियमित एआई टीवी से ज्यादा शक्तिशाली.
 

लखनऊOct 23, 2019 / 11:04 pm

Abhishek Gupta

TCL

लखनऊ. दुनियाभर में दूसरे नंबर का टीवी कॉर्पोरेशन TCL बिल्कुल नया और इनोवेटिव रेंज के 4के एआई टीवी लेकर आया है, जो अत्याधुनिक गूगल-सर्टिफाइड एंड्राइड पाई (9.0) से संचालित है। यह भारतीय यूजर्स के लिए टीवी देखने के अनुभव को पूरी तरह से बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। टीसीएल ने लखनऊ में बुधवार को वैल्यू प्लस स्टोर में आयोजित कार्यक्रम में पी8एस, पी8ई और पी8 लॉन्च किया।
पी8एस सीरीज में 65”और 55” वैरिएंट्स हैं और पी8ई सीरीज में तीन वैरिएंट्स- 55”, 50”, और 43” उपलब्ध हैं। पी8 सीरीज 43”, 50” और 55” साइज में उपलब्ध होंगे। अपनी तरह की पहली पेशकश के तहत नया टीवी एक बिना किसी परेशानी वाला गैजेट बन जाता है, जिससे यूजर्स न केवल टीवी, बल्कि अन्य स्मार्ट होम डिवाइस जैसे स्मार्ट फैन, रोबोट स्वीपर्स, पर्दे, लाइट आदि को नियंत्रित कर सकते हैं। पी8एस फ्लैगशिप मॉडल है जो भारतीय परिदृश्य में बेज़ेल-लेस फुल-स्क्रीन डिज़ाइन और धातु के फ्रेम के साथ एक एडवांस लीग में आता है। पी8 मॉडल 27990 रुपए से, पी8ई मॉडल 29990 रुपए और पी8एस रेंज 4490 रुपए से शुरू होती है।
गूगल एंड्राइड टीवी द्वारा प्रमाणित, नवीनतम एलईडी यूएचडी एंड्राइड स्मार्ट डीटीवी, एआई का उपयोग करता है, जो वॉइस कंट्रोल से परे जाकर बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। नवीनतम टीवी एआई की वजह से रिमोट कंट्रोल के बिना गैजेट की तरह मूल रूप से काम करता है। एआई फेयरफील्ड टेक्नोलॉजी के जरिये टीवी इमेज और साउंड इंजीनियरिंग बढ़ाता है ताकि टीवी को देखने का बेहतरीन अनुभव मिल सके। इसके अलावा स्पोर्ट्स मोड फ़ीचर के साथ, टीवी ऑन-गोइंग मैच का परसेप्शन बढ़ाता है, जिससे सबसे डायनामिक और एजी स्पोर्ट्स देखने का अनुभव मिलता है।
डिजिटली-प्रेमी ग्राहक बढ़ रहे हैं और इस वजह से टीसीएल की नई टीवी नेटफ्लिक्स और यूट्यूब के साथ इंटिग्रेटेड हैं। इसके अलावा यूजर्स हॉटस्टार, यप्पटीवी, वूट, अल्टबालाजी और कई अन्य इंडस्ट्री लीडर्स के साथ कंटेंट पार्टनरशिप के कारण टीसीएल की एक्सपांसिव गैलरी तक भी पहुंच सकते हैं।
4के एआई एंड्राइड टीवी की पूरी रेंज भारत में मनोरंजन के भविष्य का प्रतिनिधित्व करती है और यह एआई तकनीक और एंड्राइड पाई (9.0) स्मार्ट टीवी में ट्रेलब्लेज़िंग इनोवेशंस से लैस है। यह एआई एल्गोरिदम से चलने वाली डायनामिक पिक्चर और साउंड क्वालिटी भी प्रदान करता है। टीसीएल की यह रेंज भारतीय बाजार पर ब्रांड के फोकस का महत्व दिखाता है और यह स्मार्ट होम अप्लायंस श्रेणी में अपनी पैठ को मजबूत करेगा। अपनी बेजोड़ 38 साल की विरासत पर सवार टीसीएल भारतीय यूजर्स को स्मार्ट और इंट्यूटिव लिविंग देने के लिए अत्याधुनिक इनोवेशंस पेश करने के विजन से प्रेरित है। टीसीएल की ओर से स्मार्ट होम अप्लायंस टेक्नोलॉजी में इस तरह के और भी लॉन्च हो सकते हैं।
लॉन्च के लिए तैयार हो रहा टीसीएल लाइव-डेमो सेशन का आयोजन करेगा ताकि लोगों को न केवल टीवी के लिए एआई-इनेबल्ड सीमलेस वॉइस कंट्रोल्स की भविष्योन्मुखी टेक्नोलॉजी दिखाएगा बल्कि हर कनेक्टेड स्मार्ट होम अप्लायंस का प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा, पी8ई और पी8एस सीरीज की पूरी रेंज ऐसे इनोवेशंस को लेकर आई है, जिन्हें लॉन्च इवेंट में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए टीसीएल इंडिया के कंट्री मैनेजर श्री माइक चेन ने कहा, “हम अपनी बिरादरी के सदस्यों के लिए पी8 सीरीज के आधिकारिक लॉन्च की मेजबानी कर बेहद खुश हैं। हमारी नवीनतम स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में स्मार्ट होम अप्लायंस कैटेगरी में एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है। हमने सेग्मेंट में आगे बढ़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है और अपने यूजर्स को एक हॉलिस्टिक और सीमलेस अनुभव प्रदान कर रहे हैं। हम दर्शकों के लिए विशेष लाइव-डेमो सेशंस की मेजबानी को लेकर भी उत्साहित हैं। हम इसमें दिखाएंगे कि कैसे 4के एआई-इनेबल्ड स्मार्ट टीवी को स्मार्ट होम गैजेट में बदला जा सकता है। यह यूजर्स को वॉइस कमांड से घर के सभी कनेक्टेड स्मार्ट अप्लायंसेस को कंट्रोल करने में मदद करता है। हम दर्शकों को उस सहज दुनिया का अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं, जिसे हमने नवीनतम प्रोडक्ट लॉन्च के साथ बनाने का प्रयास किया है और आने वाले समय में अपने यूजर्स के लिए स्मार्ट और इनोवेटिव जीवन को सक्षम करने के लिए इस तरह के और अधिक सरप्राइज के साथ आएंगे। ”
नए प्रोडक्ट का भारतीय बाजार में लॉन्च टीसीएल की ओर से इनोवेटिव और किफायती सॉल्युशन पेश करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह यूजर्स को स्मार्ट और इंटेलिजेंट लिविंग में प्रवेश कराता है। ब्रांड ने पहले ही भारतीय बाजार में एसी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर लॉन्च कर चुका है। ब्रांड भारत में सबसे पहले लॉन्च के अप्रौच के साथ आगे बढ़ रहा है, चाहे वह देश के ‘दिल’ पर कब्जा करने के लिए आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स को प्रायोजित करने की बात हो या आंध्र प्रदेश के तिरुपति में जीआईएएनटी पैनल फैक्ट्री को लॉन्च करने की। यह ब्रांड को 8,000 नौकरियों के अवसर पैदा करते हुए इनोवेशंस की डिलीवरी को आगे बढ़ाने की अनुमति देता है।
राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च के तुरंत बाद टीसीएल देश में अग्रणी कंपनियों में से एक के रूप में उभरा है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, 2018 में टीवी की बिक्री के मामले में टीसीएल भारतीय बाजार में पांचवें स्थान पर है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईओटी के क्षेत्र में इंडस्ट्री में सबसे पहले प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज के साथ टीसीएल ने स्पष्ट रूप से विभिन्न श्रेणियों के बड़े अप्लायंसेस में ग्राहकों की पहली पसंद बनकर उभरा है। यह नया लॉन्च भारत में कैटेगरी लीडर के रूप में ब्रांड की स्थिति को और मजबूत करेगा।

Hindi News / Lucknow / TCL ने पेश की देश की पहली 4K क्वालिटी वाली स्पेशल एंड्रायड टीवी, कमाल के हैं फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.