लखनऊ

बसपा कार्यालय के बाहर डटे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, मायावती से मिलने की कर रहे हैं जिद

शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आंदोलन पिछले करीब 160 दिन से चल रहा है। बीते करीब चार माह से ये सभी ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार पदों पर आरक्षण में धांधली का आरोप लगाया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं।

लखनऊNov 24, 2021 / 12:51 pm

Amit Tiwari

लखनऊ. 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22,000 पदों को भरने की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने की जिद पर अड़े हैं। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बसपा कार्यालय के बाहर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का यह आंदोलन पिछले करीब छह महीने से लगातार जारी है। अभ्यर्थियों ने 22,000 पदों की भर्ती पर आरक्षण को गोलमाल करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं।
22 हजार पदों की भर्ती के आरक्षण पर गोलमाल का लगाया आरोप

बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षण में गोलमाल का आरोप लगा रहे अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानभवन के पास प्रदर्शन किया था। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास अभ्यर्थियों ने सड़क पर बैठकर धरना भी दिया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया था।
पिछले 160 दिनों से चल रहा है आंदोलन

शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आंदोलन पिछले करीब 160 दिन से चल रहा है। बीते करीब चार माह से ये सभी ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं। अभ्यर्थियों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार पदों पर आरक्षण में धांधली का आरोप लगाया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की है मांग

इसी क्रम में बुधवार को शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के बाहर अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे अभ्यर्थी बसपा अध्यक्ष मायावती से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं। वहीं बसपा कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए अभ्यर्थियों ने सूबे की योगी सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने सूबे की योगी सरकार से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग भी की हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.