इसे भी पढ़े: लखनऊ में आवारा कुत्तों के हमले के बाद लड़के की मौत, बहन की हालत नाजुक कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज में किशोर चोरों को अपराध करने के लिए एक घर की चारदीवारी को तोड़ते हुए देखा गया है । चोरों ने कुछ घरों से सीवर के ढक्कन भी चुराए है । एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जहां सीवर के ढक्कन चोरी होना आम बात है । वहीं नल पहली बार चोरी हुए हैं ।
इसे भी पढ़े: शिकंजा : लखनऊ में पकड़ा गया फर्जी आईपीएस अधिकारी उन्होंने कहा कि ज्यादातर नशे के आदी लोग सीवर के ढक्कन चुराते हैं और उन्हें कबाड़ के डीलरों को बेचते हैं, लेकिन हम नल चोरी करने के पीछे के कारण को नहीं समझ पा रहे हैं । थाना प्रभारी (एसएचओ), इंदिरा नगर, रामफल प्रजापति ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच जारी है । उन्होंने कहा कि हम आरोपियों की पहचान कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि कुछ नशेड़ियों ने चोरी की है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा ।