scriptयूपी में सबसे ज्यादा हैं कोरोना टेस्टिंग लैब, हर दिन हो रही हैं 45 हजार जांचें | testing labs in uttar pradesh | Patrika News

यूपी में सबसे ज्यादा हैं कोरोना टेस्टिंग लैब, हर दिन हो रही हैं 45 हजार जांचें

locationलखनऊPublished: Jul 20, 2020 04:03:41 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में हर दिन करीब 45000 से अधिक टेस्टिंग हो रही है

यूपी में सबसे ज्यादा हैं कोरोना टेस्टिंग लैब, हर दिन हो रही है 45 हजार जांच

यूपी में सबसे ज्यादा हैं कोरोना टेस्टिंग लैब, हर दिन हो रही है 45 हजार जांच

लखनऊ. देश की कुल कोरोना टेस्टिंग लैबोरेट्रीज की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश का नौवां हिस्सा है। स्वास्थ्य विभाग के पास आये आईसीएमआर के आंकड़े बताते हैं कि देश में 1253 लैबोरेट्री हैं। इनमें 885 सरकारी और 368 निजी क्षेत्र की लैबोरेट्री हैं वहीं, यूपी में कुल 141 लैबोरेट्री हैं जिनमें 120 सरकारी और 21 प्राइवेट लैब हैं। सभी जिला अस्पतालों में कुल ट्रूनेट मशीनें 85 हैं, जबकि निजी क्षेत्र में 10 हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में हर दिन करीब 45000 से अधिक टेस्टिंग हो रही है। मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर 50 हजार करने के निर्देश दिये हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक सर्विलांस से 31055 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,87,638 घरों का सर्विलांस किया गया है। इसमें 6,46,38,915 लोग रहते हैं। सूबे में औसतन हर दिन 45000 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है।
कोरोना अपडेट
कुल केस- 51171
नये केस- 1924
एक्टिव- 18256
डिस्चार्ज- 29845
मौत- 1146

https://twitter.com/AwasthiAwanishK?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो