scriptबाराबंकी पुलिस चौकी जलाने की घटना की जांच तेज | The burning of the police station in Barabanki | Patrika News

बाराबंकी पुलिस चौकी जलाने की घटना की जांच तेज

locationलखनऊPublished: Sep 01, 2015 11:34:00 am

Submitted by:

Juhi Mishra

बाराबंकी में माती पुलिस चौकी जलाने और बवाल होने की घटना को डीजीपी ने गंभीरता से लिया है।

DSP investigation

DSP investigation

लखनऊ। बाराबंकी में माती पुलिस चौकी जलाने और बवाल होने की घटना को डीजीपी ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों के अनुसार डीजीपी ने इस तरह की घटनाओं के होने और ऐसे मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर जमकर क्लास लगायी। देवरिया में कल पुलिस चौकी पर हुई आगजनी और बवाल की घटना से नाराज डीजीपी जगमोहन यादव को आज जब माती चौकी पर आगजनी और बवाल का पता चला तो उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों की जमकर खबर ली। उन्होंने इस तरह की घटनाओं और उन पर अंकुश न लगा पाने वाले अधिकारियों की भूमिका की जांच करा कर कायज़्वाही करने का संकेत दिया। सूत्रों के अनुसार बाराबंकी के सिद्धौर में चल रहे बवाल से नाराज डीजीपी ने माती की घटना पर संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है।

सीतापुर में बीते दिनों हुए बवाल फायरिंग के बाद राजधानी लखनऊ में होने वाले अपराधों, उन्नाव में जहरीली शराब से हुई मौतों की घटना के साथ ही हत्या कर सोना लूट की घटना और इन सभी घटनाओं में मातहत अधिकारियों की कायज़् करने की शैली और अपने माध्यमों से मिली जानकारी के बाद डीजीपी ने अब सख्ती से कायज़्वाही करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि डीजीपी की कार्यवाही की जद में निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के अधिकारी आ सकते है। इन सभी घटनाओं में सरकार द्वारा किसी तरह की पूछताछ करने के पहले ही डीजीपी अपने स्तर पर कार्यवाही कर अब मातहत अधिकारियों को अपराध एवं कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सख्त संदेश देने की तैयारी में जुट गये हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो