सीएम योगी के गोद में बैठी बिल्ली, चौपाई के जरिए बताया कौन खतरनाक
लखनऊPublished: Jan 01, 2023 12:05:09 pm
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। एक बिल्ली सीएम योगी के गोद बैठी है। मानस की एक चौपाई के साथ फोटो अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।
तस्वीर में सीएम योगी बिल्ली के बच्चे को गोद में बैठाकर दुलार कर रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ श्रीराम चरित मानस की एक चौपाई का अंश ‘हित अनहित पसु पच्छिउ जाना’ लिखा है। इससे पहले उनकी एक और तस्वीर काफी वायरल हुई थी, उसमें सीएम योगी एक तेंदुए के शावक को दुलार करते दिखे थे।