scriptThe cat sitting on the lap of CM Yogi | सीएम योगी के गोद में बैठी बिल्ली, चौपाई के जरिए बताया कौन खतरनाक | Patrika News

सीएम योगी के गोद में बैठी बिल्ली, चौपाई के जरिए बताया कौन खतरनाक

locationलखनऊPublished: Jan 01, 2023 12:05:09 pm

Submitted by:

Upendra Singh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। एक बिल्ली सीएम योगी के गोद बैठी है। मानस की एक चौपाई के साथ फोटो अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।

yogi_adityanath.jpg
तस्वीर में सीएम योगी बिल्ली के बच्चे को गोद में बैठाकर दुलार कर रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ श्रीराम चरित मानस की एक चौपाई का अंश ‘हित अनहित पसु पच्छिउ जाना’ लिखा है। इससे पहले उनकी एक और तस्वीर काफी वायरल हुई थी, उसमें सीएम योगी एक तेंदुए के शावक को दुलार करते दिखे थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.