YOGI VS AKHILESH: हिंदुत्व के मैदान में धराशाई होंगे अखिलेश ? योगी के हिंदुत्व और अखिलेश के कास्ट पॉलिटिक्स के बीच जंग.
लखनऊPublished: Aug 02, 2023 02:40:26 pm
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी पर कड़ा बयान दिया है। कोर्ट में लंबित इस मामले पर सीएम योगी का साफ कहना है कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहोगे तो विवाद बना रहेगा। सीएम योगी ने इस बयान से हिंदुत्व का सख्त रुख अपनाने की कोशिश की है और उनका संदेश राजनीतिक गलियारों तक भी पहुंच गया है। जिसके केंद्र में बीजेपी की राजनीति की हिंदुत्व रेखा नजर आ रही है।


आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी पर कड़ा बयान दिया है।
YOGI VS AKHILESH: ज्ञानवापी पर योगी के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट आया। जिसमें उन्होंने योगी के बयान का ही जिक्र करते हुए जातिवाद का तीर छोड़ा। अखिलेश ने ट्वीट किया, ”मुख्यमंत्री आवास की दीवारें चिल्ला रही हैं, हमें गंगा जल से क्यों धोया गया?” इस ट्वीट के पीछे इतिहास की एक घटना है, जिसमें सीएम के बंगला खाली करने के बाद उन्हें धोया गया था।