scriptthe kerala story and up cabinate | The kerala story: लोक भवन में लगी स्पेशल स्क्रीन, सीएम योगी सहित मंत्रीमंडल देख रहा द केरल स्टोरी | Patrika News

The kerala story: लोक भवन में लगी स्पेशल स्क्रीन, सीएम योगी सहित मंत्रीमंडल देख रहा द केरल स्टोरी

locationलखनऊPublished: May 12, 2023 05:56:55 pm

Submitted by:

Markandey Pandey

The kerala story: लव जेहाद की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री करने के बाद योगी मंत्रीमंडल लोकभवन में फिल्म को देख रहा है। इस दौरान छात्राओं और महिलाओं को भी फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।

news.jpg
लखनऊ स्थित लोकभवन में सीएम योगी सहित मंत्रीमंडल के सदस्य द केरल स्टोरी फिल्म देखते हुए
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रीमंडल सहयोगियों के साथ लोकभवन में स्पेशल स्क्रीन पर फिल्म द केरल स्टोरी देख रहे हैं। इस दौरान करीब 300 छात्राओं और महिलाओं को भी फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट के 50 से ज्यादा मंत्री-विधायक भी मौजूद हैं। इसके अलावा लोकभवन में कार्यरत करी 50 कर्मचारी और अधिकारी भी फिल्म देख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही द केरल स्टोरी फिल्म की पूरी टीम मुख्यमंत्री योगी से मिलने लोकभवन आई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.