madurai train fire: यूपी के लोगों ने ट्रेन में बुक कराया था प्राइवेट पार्टी कोच, ये बड़ी लापरवाही आई सामने
लखनऊPublished: Aug 26, 2023 01:09:20 pm
madurai train fire: यूपी के लोगों ने ट्रेन में पार्टी के लिए प्राइवेट कोच लगवाया था। उसमें अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खड़े डिब्बे में आग गल गई। दस लोगों कीक मौत हो गई।
जिस कोच में आग लगी, उसे प्राइवेट पार्टी कोच बुक कराया गया था। उस कोच में 65 यात्री सवार थे। लखनऊ से यात्री मदुरै पहुंचे थे। वहीं पर हादसा हो गया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वाले परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वाले के परिजनों को 2 लाख रुरपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मरने वालों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है।