scriptभरोसे का फायदा उठाकर पेंटरों ने पार कर दिया 50 लाख का आभूषण, लखनऊ में रिटायर्ड IPS के घर में चोरी का खुलासा | Theft of Rs 50 lakh from retired IPS: Theft of Rs 50 lakh from house of retired IPS in Lucknow revealed | Patrika News
लखनऊ

भरोसे का फायदा उठाकर पेंटरों ने पार कर दिया 50 लाख का आभूषण, लखनऊ में रिटायर्ड IPS के घर में चोरी का खुलासा

Theft of Rs 50 lakh from retired IPS: लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस राजू बाबू सिंह के घर से हुई 50 लाख के गहनों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के पास से काफी आभूषण बरामद किया है।

लखनऊSep 11, 2024 / 07:18 pm

Krishna Rai

Theft of Rs 50 lakh from retired IPS: गोमती नगर की विनीत खंड में रहने वाले रिटायर्ड डीआईजी राजू बाबू सिंह ने 8 सितंबर को पुलिस से शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया कि उनके घर से 50 लाख रुपए के गहनों की चोरी हुई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अयोध्या हैदरगंज निवासी विशाल और पंकज गुप्ता ने उनके घर की पेंटिंग की थी, और इन्हीं दोनों लोगों ने पेंटिंग करते हुए दूसरे तल पर कमरे में रखी अलमारी से गहने पर किए हैं। तहरीर के आधार पर जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने आरोपियों को उक्त आरोपियों के पास से काफी गहने बरामद हुए।
भरोसे में रख कर बड़ी चोरी को दिया अंजाम
Theft of Rs 50 lakh from retired IPS: रिटायर्ड डीआईजी राजू बाबू सिंह के घर पर हुई 50 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि उनके घर पर काम करने वाले पंकज गुप्ता ने उन्हें भरोसे में लेकर धीरे-धीरे काफी सामान चुरा लिया था। चोरी के बाद विशाल सिंह और अनीता गुप्ता ने उसको बेचने में सहयोग किया। पंकज गुप्ता, विशाल सिंह और अनीता गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी शैलेंद्र अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोपियों के पास से बरामद हुआ आभूषण
गोमती नगर पुलिस ने आरोपियों के पास से पीली धातु के चार कंगन, एक मंगलसूत्र, दो हार, दो नाक की बाली, दो कील सहित सफेद धातु का भी काफी आभूषण बरामद किया है।

Hindi News / Lucknow / भरोसे का फायदा उठाकर पेंटरों ने पार कर दिया 50 लाख का आभूषण, लखनऊ में रिटायर्ड IPS के घर में चोरी का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो