दिलकुशा से पिपराघाट जाने वाली सड़क चौड़ी होगी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने इसको लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। लखनऊ में पीडब्ल्यूडी दिलकुशा से पिपराघाट जाने वाली सड़क को चौड़ी करेगा। इसके अलावा अंडरपास को चौड़ा करने का काम भी पीडब्ल्यूडी ही करेगा।
भूमिगत पार्किंग का होगा निर्माण बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सीजी सिटी में 2500 या इससे अधिक क्षमता के वाहनों के लिए भूमिगत पार्किंग विकसित की जाएगी। इसके लिए एलडीए भूमि चिन्हित करेगा। शहीद पथ व सुल्तानपुर रोड के जंक्शन पर लगने वाले जाम को देखते हुए एनएचएआई क्लोवर लीफ का निर्माण करेगा। कानपुर रोड से गोमतीनगर विस्तार, इकाना स्टेडियम व सेक्टर सात की ओर आने वाले यातायात के लिए अहमामऊ व इकाना स्टेडियम के बीच एक रैंप बनेगा।
फोरलेन सड़क के लिए होगा सर्वे अर्जुनगंज से मरी माता मंदिर की ओर पीडब्ल्यूडी सड़क को चौड़ी करेगा। वहीं फोरलेन सड़क के लिए एलडीए व पीडब्ल्यूडी दो दिनों के भीतर प्रारंभिक सर्वेक्षण का काम पूरा करेंगे। इकाना स्टेडियम के पीछे से 45 मीटर की महायोजना मार्ग व सीजी सिटी से सुलतानपुर रोड तक लंबित महायोजना मार्ग के निर्माण के लिए जल्द ही भूमि का चयन होगा।
शहीद पथ के अधूरे काम होंगे पूरे इकाना स्टेडियम अपने यहां गेटों की तरफ आने वाले आंतरिक मार्ग को शीघ्र पूरा कराएगा। जबकि अंसल की हाइटेक टाउनशिप से सुल्तानपुर रोड को जोड़ने वाले मार्ग अंसल जल्द बनवाएगा। कमता से कानपुर रोड तक शहीद पथ के सर्विस लेन के अधूरे काम को एलडीए, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, आवास विकास व असंल पूरा कराएगा। साथ ही शहीद पथ की मरम्मत की जाएगी। इकाना स्टेडियम में होने वाले आयोजनों में वाहनों की संख्या भी बढ़ती है। ऐसे में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस बस की समुचित व्यवस्था करेगा।