Diwali 2023: आज पूरे दिन नहीं कटेगी बिजली, पॉवर कॉर्पोरेशन ने दिए आदेश, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
लखनऊPublished: Nov 12, 2023 09:36:02 am
Diwali 2023: दीपावली के शुभ अवसर पर यूपी पावर कॉरपोरेशन ने हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश के सभी जिलों में बिना कटौती के पूरे दिन बिजली देने का फैसला किया है।
Diwali 2023: दीपावली के शुभ अवसर पर यूपी पावर कॉरपोरेशन ने हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश के सभी जिलों में बिना कटौती के पूरे दिन बिजली देने का फैसला किया है। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने बीते दिन यानी शनिवार को प्रदेश के सभी निगमों के प्रबंध निदेशकों को इसको लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के किसी भी कोने में बिजली कटौती नहीं की जाएगी। किसी तरह की आपात स्थिति होने पर पूरी टीम मौके पर पहुंचे और समस्या को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति सुचारु करें। साथ ही 1912 पर आने वाली शिकायतों/सूचनाओं की लगातार मॉनिटरिंग करें।