scriptRam Mandir: श्रीराम मंदिर शिलान्यास के बाद आ रहे धमकी भरी कॉल्स, 15 अगस्त के कार्यक्रम में बाधा डालने की कही बात | Threatening calls coming after Shri Ram temple foundation stone | Patrika News

Ram Mandir: श्रीराम मंदिर शिलान्यास के बाद आ रहे धमकी भरी कॉल्स, 15 अगस्त के कार्यक्रम में बाधा डालने की कही बात

locationलखनऊPublished: Aug 09, 2020 12:51:20 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास (Ram Mandir Bhoomipujan) के बाद समुदाय विशेष को भड़काने की साजिश शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ में कुछ लोगों को वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल वाले कॉल्स आने लगे हैं।

Ram Mandir: श्रीराम मंदिर शिलान्यास के बाद आ रहे धमकी भरी कॉल्स, 15 अगस्त के कार्यक्रम में बाधा डालने की कही बात

Ram Mandir: श्रीराम मंदिर शिलान्यास के बाद आ रहे धमकी भरी कॉल्स, 15 अगस्त के कार्यक्रम में बाधा डालने की कही बात

लखनऊ. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास (Ram Mandir Bhoomipujan) के बाद समुदाय विशेष को भड़काने की साजिश शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ में कुछ लोगों को वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल वाले कॉल्स आने लगे हैं। इन कॉल्स में भड़काऊ बातें कही जा रही हैं। कॉल्स में एक ही व्यक्ति की आवाज है और कॉल करने वाला व्यक्ति 15 अगस्त को लालकिले में बाधा डालने की बात कह रहा है। इसकी जानकारी लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचने के बाद इस मामले में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। ट्रेस करने पर पता लगा है कि ये कॉल्स दुबई और ऑस्ट्रेलिया से आए हैं। वहीं कॉल्स के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होना सामने आया है।
वीआईपी कॉल्स के जरिये रिकार्डेड मैसेज भी आ रहे हैं। मैसेज करने वाला व्यक्ति अपना नाम यूसुफ अली बता रहा है। ये व्यक्ति श्रीराम मंदिर की बात करते हुए 15 अगस्त को लालकिले के कार्यक्रम में बाधा डालने की बात कह रहा है। इस तरह के मैसेज और कॉल दिल्ली में भी कई लोगों के पास आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है। देशद्रोह, साजिश रचने, देश का माहौल खराब करने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो