Weather Alert : 57 जिलों में मेघगर्जना कौर वज्रपात का डबल अलर्ट, जानिए बाकी जिलों का हाल
लखनऊPublished: Aug 23, 2023 08:10:51 am
Rainfall Alert: मौसम विभाग ने भारी अलर्ट जारी किया है जिसमे Red And Yellow की चेतावनी दी गई है और बाकी क्षेत्रों में सतर्क रहने के लिए आगाह।


Uttar Pradesh heavy rain alert
Rain forecast in UP : आज लखनऊ का पारा 27 सेंटीग्रेट है मौसम में (humidity ) नमी 95 प्रतिशत है जो आगे भी बढ़ता रहेगा। दोपहर के बाद से गरज के साथ आंधी -पानी और मौसम में धुंधलापन रहेगा और साथ ही हवाएं 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश नहीं होगी लेकिन कुछ घंटो यानी दोपहर के बाद से बारिश , गरज के साथ शुरू हो जाएगी। IMD Rain Alert जारी हो चुका है।