जानिए टोल टैक्स की कितनी दरें बता दें कि टोल टैक्स को लेकर इन दरों का वर्गीकरण किया गया है, जिसके मुताबिक, कार, जीप, वैन या लाइट मोटर वीइकल के लिए 675 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम) भू-गतिमान उपस्कर (ईएमआई) या मल्टी एक्सल गाड़ियों (एमएवी) (3 से 6 एक्सल) के लिए 3285 रुपये और ओवरसाइज्ड वीइकल (7 या अधिक एक्सल) के लिए 4185 रुपये होगी। सीईओ अविनाश कुमार अवस्थी के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजाओं के संचालन, टोल कलेक्शन और 6 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने के लिए चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद पहले ही मंजूरी दे चुकी है। इससे राजस्व के साथ-साथ वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
कहीं से भी शुरू करें यात्रा देना होगा टोल टैक्स आपको बता दें कि आप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बीच से या कहीं से भी यात्रा शुरू करते हैं तो आपको टोल टैक्स देना ही होगा। हालांकि टोल वसूलने की पूरी जिम्मेदारी इंदौर की एजेंसी मेसर्स प्रकाश एस्फाल्टिंग्स एंड टोल हाईवेज इंडिया लिमिटेड के पास होगी। इसके लिए कंपनी ने पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही 30 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद से टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है और यह उत्तर प्रदेश के नौ जिलों से होकर गुजरता है। यूपी सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट राज्य की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक बना है, जोकि बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और मऊ से होकर गुजरता है। इसका लोकार्पण यूपी चुनाव 2022 से ठीक पहले 16 नवंबर 2021 को सुल्तानपुर के पास पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों कराया गया था।