scriptफिर लगेगा टाटा बिरला का यूपी में मेला, 60 हजार करोड़ की नई परियोजनाओं का शिलान्यास इसी महीने | top Industrialist will be in Lucknow on July 28 and 29 for new mission | Patrika News

फिर लगेगा टाटा बिरला का यूपी में मेला, 60 हजार करोड़ की नई परियोजनाओं का शिलान्यास इसी महीने

locationलखनऊPublished: Jul 10, 2019 08:24:52 pm

Submitted by:

Anil Ankur

28 व 29 जुलाई को होगा दो दिवसीय ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन
सेरेमनी में 60 हजार करोड़ से अधिक की 215 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी का शुभारम्भ केन्द्रीय गृह मंत्री और समापन करेंगे उप राष्ट्रपति

 

Must have to tell- run a tea shop or the owner of the industry

Must have to tell- run a tea shop or the owner of the industry


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि स्थानीय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 एवं 29 जुलाई को दो दिवसीय ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी-2 का आयोजन किया जायेगा। इस सेरेमनी का शुभारम्भ केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और समापन उप राष्ट्रपति एम वेंकैयानायडु करेंगे। उन्होंने कहा कि सेरेमनी में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 215 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।
2000 गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे

इसमें देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त औद्योगिक घरानों के उद्योगपतियों सहित लगभग 2000 गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार इन्वेस्टर्स समिट और ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी-1 का सफल आयोजन हुआ है, उसी प्रकार ग्राउण्ड बे्रेक्रिंग सेरेमनी-2 का भी आयोजन सुनिश्चित किया जाय।
ग्राउंड बे्रकिंग सेरेमनी-2 की पहली बैठक

महाना आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ग्राउंड बे्रकिंग सेरेमनी-2 के आयोजन हेतु गठित स्टीयरिंग कमेटी (संचालन समिति) की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस समिति में अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आर0के0सिंह, सचिव प्रोटोकाल, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भुवनेश कुमार, मण्डलायुक्त लखनऊ अनिल गर्ग, अपर पुलिस महानिदेशक एस0के0भगत, जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ के0 नैथानी, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण एन0 प्रभु सिंह तथा नगर आयुक्त इद्रमणि त्रिपाठी- सदस्य तथा सचिव औद्योगिक विकास संतोष कुमार यादव- सदस्य सचिव के रूप में शामिल है। बैठक में उन्होंने इवेंट की तैयारियों की गहन समीक्षा की और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
10 ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों का सम्बोधन

औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि सेरेमनी के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 10 ख्याति प्राप्त उद्योगपतियों का सम्बोधन होगा। इनमें आदित्य बिड़ला गु्रप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी गु्रप के चेयरमैन गौतम अडानी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के चेयरमैन आनन्द महिन्द्रा, पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अहमद ईएल शेख, आईटीसी लिमिटेड के चीफ एक्जक्यूटिव संजीव पुरी, टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन, सैमसंग इण्डिया के प्रेसिडेंट एण्ड सीईओ एस.सी. हांग, टोरेंटो गु्रप के चेयरमैन श्री सुधीर मेहता तथा मेदांता एण्ड हेल्थकेयर एसएससी के चेयरमैन श्री नरेश त्रेहन शामिल होंगे।
11 समानान्तर सत्रों का आयोजन

महाना ने कहा कि ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी-2 के पहले दिन 28 जुलाई को विभिन्न क्षेत्रों के 11 समानान्तर सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इनमें फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, बैंकर्स सेशन, पावर एण्ड रिन्यूवल एनर्जी, टूरिज्म एण्ड फिल्म, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, आई टी एण्ड आईटीईएस, अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड स्मार्ट सिटी, डिफेंस एण्ड एयरोस्पेस तथा फार्मा इंडस्ट्री के सत्र आयोजित होंगे। इसी दिन सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है। अगले दिन 29 जुलाई को लाजेस्टिक एण्ड वेयरहाउसिंग तथा स्टार्ट-अप पर आधारित सत्र आयोजित होंगे। इन दोनों दिवसों में बी2जी मीटिंग भी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो