scriptप्रदेश में अब तक कुल 3,84,67,016 सैम्पल की जांच की गयी | total of 3,84,67,016 samples have been investigated so in state | Patrika News

प्रदेश में अब तक कुल 3,84,67,016 सैम्पल की जांच की गयी

locationलखनऊPublished: Apr 19, 2021 08:02:01 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

प्रदेश में अब तक 6,61,311 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं

A total of 3,84,67,016 samples have been investigated so in state.

A total of 3,84,67,016 samples have been investigated so in state.

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,00,751 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें 01 लाख से अधिक जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से तथा 20 हजार जांच निजी प्रयोगशाला के माध्यम से की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 3,84,67,016 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 28,287 नये मामले आये है। प्रदेश में 2,08,523 कोरोना के एक्टिव मामले में से 1,06,843 लोग होम आइसोलेशन में, निजी चिकित्सालयों में 4,100 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,61,311 लोग कोविड-19 से ठीकहोकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,12,968 क्षेत्रों में 5,46,085 टीम दिवस के माध्यम से 3,26,70,803 घरों के 15,80,78,134 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है। इसमें पात्र व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन आवश्यक करवाये। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कराने में सहयोग प्रदान करें। अब तक 91,25,397 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 16,16,822 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 1,07,42,219 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो