उत्तर प्रदेश के बड़े व्यापारी संगठन ने मुख्यमंत्री से की यह अपील
व्यापारियों को अपने व्यापार में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हैं।

लखनऊ:- कोरोना वायरस से पूरा देश जहा परेशान हैं। वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को बिगड़ती हुई अर्थवयवस्था को लेकर चिंताओं ने घेर रखा हैं। आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष के साथ महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक की और व्यापार में आने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बतायाकि जब से लॉकडाउन लगा हैं तब से व्यापारियों को अपने व्यापार में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हैं।
देश में आई इस महामारी से जहा सरकार लड़ रही हैं वही व्यापारी संगठन भी पीछे नहीं हैं वो हर हाल और व्यवस्था के साथ सरकार का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार से ग्रीन और ऑरेंज जॉन में मॉल शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के अलावा सभी प्रकार के खुदरा व्यवसाय को शराब की दुकानों की तरह खोले जाने की मांग की है संदीप बंसल ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से दवा किराना गल्ला फल सब्जी दूध एवं डेयरी के उत्पाद व्यापारी वर्ग के द्वारा आम जनता तक पहुंचाए जा रहे हैं उसी प्रकार से सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर प्रदेश के अन्य खुदरा व्यापारियों को भी उनके प्रतिष्ठान खोले जाने की छूट दी जानी चाहिए ताकि उनका भी जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो सके। संदीप बंसल ने प्रदेश सरकार से मांग की की रेड जोन एरिया में भी कंटेनर एरिया के बाहर के व्यापारियों को व्यापार करने की छूट प्रदान की जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज