नहीं कटेगा चालान बता दें कि अगर आप किसी कारणवश अपना ड्राइविंग लाइसेंस या फिर गाड़ी के जरूरी कागज भूल गए हैं और रास्ते में आपक सामना ट्रैफिक पुलिस से हो जाता है तो आपको घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। ट्रैफिक पुलिस आपका चालान नहीं करेगी। क्योंकि आज हम एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आसानी से पेपर्स ना होने के बावजूद बचा जा सकता है। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन की जरूरत पड़ेगी और आपकी सारी समस्या का समाधान हो जाएगा।
ये ऐप है समाधान अगर आपको लग रहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है तो हम आपको बता रहे हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है जो आपकी समस्या का समाधान कर सकता है। दरअसल, जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है डिजी लॉकर ऐप, और इसकी ख़ास बात ये है कि ये एक सरकारी ऐप है और इसमें आप अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित कर सकते हैं। इसलिए इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल में गाड़ी से जुड़े सभी पेपर्स को सेव कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आपको हर जगह पेपर्स साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी।