लखनऊ

गाड़ी के पेपर और सीटबेल्ट व हेलमेट के लिए अगर पुलिस करे परेशान तो कीजिए यह काम

traffic-rules-violations

लखनऊSep 20, 2019 / 05:32 pm

Anil Ankur

traffic-rules-violations and how to avoid police atrocities in vahan

लखनऊ। गाड़ी के पेपर जांचने, हेलमेट और सीट बेल्ट के नाम पर अगर पुलिस आपको परेशान करे तो चिंता मत कीजिए। थोड़ा सा संयम बरतें और पुलिस से बहस न करें, किनारे आ कर डायल 100 को फोन करें और एसएसपी को सूचित कर दें। फिर देखिए मिनटों में आपकी खातिरदारी में जुट जाएगी पुलिस।

यातायात विभाग के अधिकारी बताते हैं कि आम तौर पर मामला वहीं बिगड़ता है जब पेपर मांगने, हेलमेट और सीटबेल्ट पर चालान करने पर लोग भागते हैं। बहस करते हैं और पुलिस को ऊट-पटांग बोलते हैं। ऐसे में मामला बिगड़ जाता है और जांच के काम में लगे सिपाही बदसलूकी करने लगते हैं। यातायात के अधिकारियेां ने इस समस्या से बचने के लिए टिप्स दिए हैं-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.