लखनऊ

ट्रैफिक वॉरियर वीक का हुआ शुभारंभ, ट्रैफिक कर्मियों की हुई सराहना

15 जुलाई को शुभम की पुण्य तिथि एवम् शुभम सोती फाउंडेशन के दसवें स्थापना दिवस के मौके पर फाउंडेशन द्वारा ट्रैफिक वॉरियर वीक का शुभारंभ किया गया।

लखनऊJul 15, 2020 / 09:13 pm

Abhishek Gupta

Traffic warrior week

लखनऊ. शुभम सोती फाउंडेशन के दसवें स्थापना दिवस के मौके पर फाउंडेशन ने ट्रैफिक वॉरियर वीक का शुभारंभ किया। इसके पहले दिन हजरतगंज चौराहे पर शुभम सोती फाउंडेशन एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी के साथ ट्रैफिक कर्मियों को उनके उत्तम कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र, फूल एवं वर्तमान वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए फेस मास्क एवं फेस शील्ड भी प्रदान किए।
ट्रैफिक कर्मि टी आई अरविन्द नारायण त्रिपाठी, टी एस आई अभिषेक श्रीवास्तव, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल राज कुमार यादव, कांस्टेबल बिरजू कुमार, एच जी संतोष कुमार वर्मा, एच जी अनिरुद्ध मिश्रा, एच जी मोहम्मद अमीन को शील्ड प्रदान की गई। इसी दौरान लखनऊ स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर में शुभम सोती फाउंडेशन के आशुतोष सोती ने डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी का ITMS के माध्यम से लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लखनऊ स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर महेश कुमार वर्मा, अनुज अवस्थी, आईटी एक्सपर्ट सहित उनके अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी के अथक प्रयासों से आज लखनऊ स्मार्ट सिटी के माध्यम से लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर टेक्नोलोजी के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था दिन प्रतिदिन अत्यंत ही सुंदर एवं व्यवस्थित होती जा रही है, जिसके लिए लखनऊ के समस्त निवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।
आई टी एम् एस कंमांड सेण्टर के पि ए सिस्टम द्वारा सजीव प्रसारण रेडियो मिर्ची के आर जे प्रतीक द्वारा किया गया जिसमें लखनऊ ट्रैफिक वारियर सप्ताह के बारे में १३ चौराहों पर लखनऊ की जनता की शुभम सोती फाउंडेशन की ओर से धन्यवाद दिया गया।
शुभम सोती फाउंडेशन एवम् लखनऊ स्मार्ट सिटी के संयुक्त प्रयास द्वारा आज से शुरू किए गए ट्रैफिक वॉरियर वीक का संचालन पूरे सप्ताह चलेगा जिसमें फाउंडेशन एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी के अधिकारी लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर जाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का धन्यवाद देंगे।

Home / Lucknow / ट्रैफिक वॉरियर वीक का हुआ शुभारंभ, ट्रैफिक कर्मियों की हुई सराहना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.