Lucknow News : लखनऊ में दर्दनाक हादसा, मैरेज हाल की लिफ्ट गिरने से दो की मौत, एक गंभीर
लखनऊPublished: Jul 16, 2023 08:31:10 pm
Lucknow News : टेम्परेरी लिफ्ट के धराशायी होने के बाद हड़कंप मच गया। इस मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं। वहीं मालिक से पूछताछ जारी है। गभीर रूप से घायल लेबर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।


Lucknow News
Lucknow News : लखनऊ के पीजीआई इलाके में रविवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक निर्माणधीन मैरेज हॉल की सामान ले जाने वाली टेम्परेरी लिफ्ट गिरने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति मैरेज हाल के निर्माण से ही जुड़े थे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को मोर्चरी भेजवा दिया है।