ओडिसा से पहले यूपी में भी हो चुके हैं बड़े ट्रेन हादसे, 2016 में कानपुर में 150 यात्रियों की हो गई थी मौत
लखनऊPublished: Jun 04, 2023 03:18:04 pm
Odisha Rail Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 900 से अधिक लोग घायल हैं। इससे पहले 2016 में यूपी के कानपुर में हादसा हुआ था, जिसमें 150 लोगों की मौत हुई थी।
Odisha Rail Accident: ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कम से कम 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। देश में पिछली बार 2016 में बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी। 20 नवंबर 2016 को इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर में पटरी से उतर गई थी। इसमें 150 यात्रियों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक घायल हो गए थे।