scriptओडिसा से पहले यूपी में भी हो चुके हैं बड़े ट्रेन हादसे, 2016 में कानपुर में 150 यात्रियों की हो गई थी मौत | train accident in UP list-2014 from till now Odisha Rail Accident | Patrika News

ओडिसा से पहले यूपी में भी हो चुके हैं बड़े ट्रेन हादसे, 2016 में कानपुर में 150 यात्रियों की हो गई थी मौत

locationलखनऊPublished: Jun 04, 2023 03:18:04 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Odisha Rail Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 900 से अधिक लोग घायल हैं। इससे पहले 2016 में यूपी के कानपुर में हादसा हुआ था, जिसमें 150 लोगों की मौत हुई थी।

train accident in UP list-2014 from till now Odisha Rail Accident
Odisha Rail Accident: ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कम से कम 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। देश में पिछली बार 2016 में बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी। 20 नवंबर 2016 को इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर में पटरी से उतर गई थी। इसमें 150 यात्रियों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक घायल हो गए थे।
आइए जानते हैं पिछले 10 सालों में यूपी में हुए प्रमुख रेल हादसे

2014 में गोरखपुर में हुआ था हादसा
26 मई 2014 को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर इलाके में गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस खलीलाबाद स्टेशन के पास रुकी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस एक्सीडेंट में लोको पायलट सहित 29 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्‍यादा घायल हो गए थे।
2016 में हुआ था सबसे बड़ा हादसा
20 नवंबर 2016 को इंदौर-पटना एक्सप्रेस 19321 कानपुर में पुखरायां के करीब पटरी से उतर गई। इसमें कम से कम 150 यात्रियों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक घायल हो गए थे।
2017 में हुआ था कैफियत ट्रेन हादसा
23 अगस्त 2017 में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन औरेया में दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर एक डंपर से टकरा गई। दिल्ली की ओर आ रही कैफियत एक्सप्रेस के नौ डिब्बे उत्तर प्रदेश के औरैया के पास पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 70 लोग घायल हो गए थे।
मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में हुई थी 23 की मौत
18 अगस्त 2017 को पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई। इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो