यूपी पुलिस विभाग में एक बार फिर हुई फेरबदल, 7 PPS समेत DSP अफसरों के तबादले
लखनऊPublished: Nov 02, 2023 09:01:37 am
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बुधवार देर रात बड़े बदलाव हुए। DGP मुख्यालय ने देर शाम PPS अधिकारियों का तबादला कर दिया।
करवा चौथ के दिन देर रात यूपी पुलिस विभाग के कई बड़े फेर बदल हुए। प्रशासन ने 7 PPS (Provincial Police Service) समेत DSP अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। पावर कार्पोरेशन मेरठ में तैनात मंजू शुक्ला को इंटेलिजेंस मुख्यालय भेजा गया है। इसके अलावा छह अधिकारियों को जिलों में मंडलाधिकारी(Divisional Officer) बनाया गया है।