परिवहन मंत्री ने बस संचालन को लेकर जारी किए कड़े दिशा-निर्देश, क्या बोले ?
लखनऊPublished: May 12, 2023 01:52:33 pm
Lucknow News: परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि बसों को कार्यशाला से बाहर करते समय आरएम, एसएम एआरएम किसी एक की उपस्थिति होना अनिवार्य है


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें
यूपी के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम की बसों में आग लगने और उनके दुर्घटनाग्रस्त होने को गंभीरता से लिया है। उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बसों का संचालन पूरी तरह से जांच-पड़ताल के पश्चात ही हो जिससे कि लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।