लखनऊ

नोएडा एयरपोर्ट शिलान्यास से पहले एक्टिव हुई सुरक्षा एजेंसी, ट्रिपल लेयर सुरक्षा के बीच शिलान्यास करेंगे मोदी

सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसलिए कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर के एरिया में सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। इस घेरे की सबसे बाहरी लेयर पर नागरिक पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे, बीच की लेयर पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात होगी वही सबसे करीब की लेयर में एसपीजी के जवान तैनात रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे।

लखनऊNov 12, 2021 / 09:37 am

Prashant Mishra

लखनऊ. 25 नवंबर को नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा पहुंच रहे हैं। नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर अभी से जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। विशे सुरक्षा दल (एसपीजी) ने शिलान्यास कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्लान तैयार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खास प्लान तैयार किया गया। इस प्लान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रिपल लेयर सुरक्षा घेरे के बीच शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा में सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जिन पुलिस कर्मचारी व पैरा मेलिट्री फोर्स को कार्यकर्म स्थल पर तैनात किय गया जाएगा उनके पास अधुनिक हथियार होंगे।
एक किमी के दायरे पर होगी खास नजर

सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसलिए कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर के एरिया में सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। इस घेरे की सबसे बाहरी लेयर पर नागरिक पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे, बीच की लेयर पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात होगी वही सबसे करीब की लेयर में एसपीजी के जवान तैनात रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे।
एसपीजी ने किया निरीक्षण

विक्रम स्थल पर पहुंची एसपीजी की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है। इस दौरान नरेंद्र मोदी के उतरने के लिए हेलीपैड, भीड़ के आवागमन का रास्ता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूट को लेकर पुलिस अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई और सुरक्षा प्लान तैयार किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.